Bihar Police SI Prohibition Mains Admit Card 2024 released बिहार पुलिस एसआई प्रोहिबिशन एडमिट कार्ड 2024

बिहार पुलिस एसआई प्रोहिबिशन एडमिट कार्ड 2024

बिहार  पुलिस अवर सेवा आयोग दुआरा बिहार पुलिस सब-सर्विस कमीशन (BPSSC) पुलिस सब इंस्पेक्टर निषेध मेन्स के लिए विञ्यापन संख्या (3/2023) के रूप में संयुक्त की गई है जिसमे 64 पदों की भर्ती निकली गई है जो की पटना में दिनाक 23/06/2024 दिन रविवार को आयोजित की जायेगी यह परीक्षा दो पालियो में निम्नाकिंत की जाएगी परीक्षा की अवधि दो जानते की होगी सीधे लिंक के माध्यम से बिहार पुलिस एसआई निषेध मेन्स एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड कर सकते हैं।

उमीदवारो के E Admit card इसकी आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर 06/06/2024 को उपलब्ध की जाएगी यह स्पष्ट किया जाता है कि एडमिट कार्ड डाक से नहीं भेजा जाएगा। परीक्षा केंद्र पर परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए ई-एडमिट कार्ड के साथ वैध फोटो पहचान पत्र जैसे वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड या आधार कार्ड प्रस्तुत करना होगा।यदि ई-एडमिट कार्ड पर फोटो स्पष्ट नहीं है या उपलब्ध नहीं है, तो ऐसी स्थिति में अभ्यर्थी अपने साथ आवेदन पत्र के समान 2 (दो) फोटो (दो माह के भीतर खींचे गए) भी परीक्षा स्थल पर लेकर आएंगे।

जो उमीदवार किसी कारणवश अपना ई-एडमिट डाउनलोड नहीं कर सके वह 20/06/2024 से पहले बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के 5 हार्डिंग रोड पटना 800001 पर स्तिथ कार्यालय पर अपना डुप्लीकेट ई-एडमिट प्रपात कर सकते है

Bihar Police SI Prohibition Mains Admit Card 2024

परीक्षा का समय 

यह परीक्षा 23/06/2024 को दो पालियो में लिया जायेगा पहली पाली सुबह 10.00 बजे से 12.00 बजे तक होगी और परीक्षा केंद्र में उपस्तिथि होने का समय सुबह 8.30 बजे तक का है दूसरी पाली का समय 14.30 से 16.30 बजे तक होगा और परीक्षा केंद्र में उपस्तिथि का समय दोपहर 1.00 बजे तक का होगा |

बीपीएसएससी बिहार पुलिस एसआई निषेध मेन्स एडमिट कार्ड 2024

परीक्षा नाम बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर मद्य निषेध एवं सब इंस्पेक्टर सतर्कता भर्ती 2023

संगठन बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग

श्रेणी ई-एडमिट डाउनलोड

पद का नाम सब इंस्पेक्टर, निषेध और पुलिस एसआई सतर्कता

रिक्तियां 64

बिहार पुलिस SI निषेध परीक्षा तिथि  23 जून 2024

एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि  06 जून 2024

बीपीएसएससी आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in

Bihar STET Admit Card 2024

उमीदवारो को सूचित किया जाता है की अपने एडमिट कार्ड को परीक्षा के बाद भी संभाल कर रखे क्योंकि बाद में विभिन प्रक्रियाओ के समय भी इसकी मांग की जा सकती है उतर पुस्तिका (OMR Sheet) की (Specimen copy) उमीदवारो की सुविधा के लिए इसके वेबसाइट पर दी जा रही है उमीदवारो को यह सूचित किया जाता है की वे परीक्षा में स्टीकर पर छपे नाम , फोटो और रोलनंबर के अनुरूप ही अपने स्थान पर बैठे ऐसा ना करने पर उनकी उम्मीदवारी रद की जा सकती है

बीपीएसएससी बिहार पुलिस एसआई निषेध मेन्स एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के विधि

सबसे पहले उमीदवार को बीपीएसएससी बिहार पुलिस एसआई निषेध मेन्स की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाना होगा

बिहार पुलिस टैब में दिए गए लिंक पर क्लिक करें “ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें”।

अपना पंजीकरण आईडी या मोबाइल नंबर और जन्म तिथि सही ढंग से दर्ज करें।

अपना विवरण उचित रूप से प्रदान करने के बाद उम्मीदवार अपना बीपीएसएससी बिहार पुलिस एसआई निषेध मेन्स एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड कर सकेंगे।

सुनिश्चित करे की एडमिट कार्ड पर दी गई सभी जानकारी सही है

डाउनलोड एडमिनकार्ड यहाँ डाउनलोड करे 

डाउनलोड एग्जाम नोटिफिकेशन यह क्लिक करे 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *