BSF (बीएसएफ) भर्ती 2024
बीएसएफ में भर्ती होने के लिए उमीदवारो के लिए एक सुनहरी मौका आ गया है क्योकि बीएसएफ ने ग्रुप बी और ग्रुप सी की भर्ती निकाल दी है इसमें नर्स स्टाफ, कांस्टेबल टेक्निकल, लाइब्रेरियन जैसी भरिया शामिल है ग्रुप बी और सी भर्ती की सुचना 18 मई को इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर दी गयी थी बीएसएफ ग्रुप बी और सी भर्ती की अधिकतर जानकारी लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in जाना होगा |बीएसएफ ग्रुप बी और सी भर्ती 2024 पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवार सभी पात्रता आवश्यकताओं को पूरा करके आवेदन कर सकते हैं।
BSF भर्ती जरूरी योग्यता
बीएसएफ ग्रुप बी और सी भर्ती के 144 पदों की भर्ती नियुक्त की गयी है लाइब्रेरियन की भर्ती के लिए उमीदवारो के पास किसी संसथान की डिग्री होना आवशयक है और इसके साथ 2 साल का अनुभव होना जरुरी है बीएसएफ स्टाफ नर्स के लिए की भर्ती के लिए उमीदवार को 12 वी का पास होना और जनरल नर्सिंग में डिप्लोमा होना भी अनिवार्य है
एसआई (स्टाफ नर्स) उमीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से जीएनएम कोर्स पूरा करना चाहिए।
एएसआई (लैब तकनीशियन) उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से लैब तकनीशियन डिप्लोमा पास होना चाहिए
कांस्टेबल (ओटीआरपी) , कांस्टेबल (एसकेटी) , कांस्टेबल (फिटर) , कांस्टेबल (बढ़ई) , कांस्टेबल (ऑटो इलेक्ट) ,कांस्टेबल (वाहन यांत्रिकी) ,कांस्टेबल (बीएसटीएस) , कांस्टेबल (अपहोल्स्टर) , के लिए उम्मीदवारों को संबंधित ट्रेड में आईटीआई और 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए कांस्टेबल (केनेलमैन) के लिएउम्मीदवारों को 10वीं और काम से काम 2 वर्ष का अनुभव होना चाहिए
इंस्पेक्टर (लाइब्रेरियन) के लिए उम्मीदवारों के पास लाइब्रेरी साइंस में डिग्री होनी चाहिए
आप यह भी पढ़ सकते है :CRPF Tradesman Result 2023-24
आयु सीमा
इन पदों कीनिउक्ती लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 से 20 साल और अधिकतम आयु सीमा 25 से 30 रखी गयी है जो भी उमीदवार इन पदों के लिए इच्छुक है और जिनकी आयु 18 से 30 के अंतर्ग्रत है वह इस अवसर का लाभ ुधा सकते है
BSF भर्ती आवेदन की तिथि 19 मई 2024 को शुरू कर दी गई थी और इसकी आखिरी तारीख 17 जून 2024 |
BSF भर्ती पदों नाम और संख्या :
पदों का नाम संख्या
बीएसएफ एसआई स्टाफ नर्स 14
एएसआई (लैब तकनीशियन) 38
एएसआई (फिजियोथेरेपिस्ट) 47
एसआई (वाहन मैकेनिक) 03
बीएसएफ कांस्टेबल टेक्निकल 34
बीएसएफ हेड कांस्टेबल वेटरनिटी 04
बीएसएफ कांस्टेबल (केनेलमैन) 02
BSF भर्ती आवेदन करने की पर्तिकिर्या :
- सबसे पहरे आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाना होगा
- उमीदवार लोगइन करे और नए टैब पर क्लिक करे
- इसके बाद अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के जरिए रजिस्ट्रेशन करके लॉगइन करें।
- इसके बाद आप अपनी योग्यता के अनुसार अपनी पूरी डिटेल भरे
- सर्टिफिकेट और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद आवेदन शुल्क जमा कर दें
आधिकारिक वेबसाइट:
- Official Website: Visit Here
- BSF Group B & C Official Notification: Download Her