CBSE BOARD 12TH RESULT सीबीएसई 12वीं रिजल्ट डिरेक्ट लिंक

CBSE बोर्ड 12TH RESULT -सीबीएसई 12 वी का रिजल्ट पेश कर दिया गया है इस साल 12 के परिणाम में 91% लड़किया पास होने का अनुमान है

और लड़को के पास होने का अनुमान 85% है सीबीएसई बोर्ड 12वीं का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in और सीबीएसई रिजल्ट वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जारी किया गया है।  

CBSE Result 2024: सीबीएसई रिजल्ट 2024

इस साल सीबीएसई बोर्ड 12 वी में कुल  17,00,041 विद्यार्थीओ ने भाग लिया परीक्षा संचालन के लिए कुल 7120 एग्जाम सेंटर बनाए गए थे।

और कंपारमेंट की और देखा जाये तो इस साल 7% विद्यार्धियों का CBSE 12th Compartment आया है 

CBSE 12th Result 2024:  में कुछ टॉपर स्कूल रहे?

 

सीबीएसई स्कूल पास परसेंटेज
CTSA 99.23%
जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) 98.90%
सरकारी सहायता प्राप्त 91.42%
सरकारी स्कूल 88.23%

 

CBSE 12th Result 2024: किस स्टेट ने मरी बाजी और को पीछे रह गया

सीबीएसई 12वीं में त्रिवेंद्रम रीजन का रिजल्ट सबसे अधिक 99.91 फीसदी रहा है. दूसरे और तीसरे स्थान पर विजयवाड़ा और चेन्नई रीजन है. इनका रिजल्ट क्रमानुसार 99.04% और 98.47% रहा है. चौथे पायदान पर 96.95% के साथ बेंगलुरु रीजन है. दिल्ली वेस्ट ने 95.64% हासिल कर पांचवा स्थान हासिल किया है.

CBSE 12th Result 2024 रिजल्ट पता करने के लिए डायरेक्ट इस लिंक पैर क्लिक करे

सीबीएसई 12th रिजल्ट 

CBSE Board Class 12th Result Live: सप्लीमेंट्री परीक्षा

जो विद्यार्थी  पासिंग अंक नहीं ला पाए उनको घबराने की जरुरत नहीं वो फिर से मेहनत  करे और सप्लिमेंट्री परीक्षा में बैठ कर अपना भविष्य

को उज्वल बना सकते है सीबीएसई 12 वी दुबारा परीक्षा  जुलाई में ली जा सकती है

CBSE Board Class 12th Result सीबीएसई रिजल्ट जल्दी आने की वजह 

सीबीएसई ने अपने नोटिफिकेशन में बताया कि इस साल इवेलुएशन की अवधि घटा दी गई है कहा जा रहा है की पिछले साल  इवेलुएशन

12 दिन में हुई थी और इस साल इवेलुएशन सेंटर जो की ज्यादा बनाये गए है और यह काम 9 दिन में पूरा हो गया

 

CBSE Board Class 12th Result Live: यहां से डाउनलोड करें स्कोरकार्ड

CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं.

यहां होम पेज 12वीं रिजल्ट 2024 के लिंक पर क्लिक करें.

अब रोल नंबर दर्ज कर सबमिट करें.

स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.

सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा 7126 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. इस साल 12वीं में कुल 1,63,3730 स्टूडेंट्स ने अपना

रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमे से 16,21,264 विद्यार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए 12वीं की परीक्षा में 14,26,420 पास हुए थे

इस  साल कुल पास प्रतिशत 87.98 रहा है.पिछले साल (2023) का कुल पास प्रतिशत 87.33 रहा था यानी इस साल परिणामों में 0.65 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है.

साथ ही यह भी पढ़े -CUET UG 2024

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *