CUET UG 2024 : सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड जारी और परीक्षा जारी से संभंधित जानकारी

CUET UG 2024 : सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड

सीयूटी यूजी 2024 परीक्षा की तारीख 15 से 24 मई तक की गई है  जिसके लिए एडमिटकार्ड कभी  भी जारी हो सकते है

नई दिल्ली (CUET UG 2024 Registration).  अब से सभी सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी में सीयूटी यूजी की परीक्षा पास होने 

पर ही दाखिला मिलेगा और परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिटकार्ड जरुरी है एडमिटकार्ड NTA की  ऑफिसियल

वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG/  जारी कर दिए जायेंगे जो विद्यार्थी 12 वी की परीक्षा दे चुके है वो इस साल परीक्षा दे सकते है

यह एक नेशनल लेवल एग्जाम है, जिसका आयोजन एनटीए द्वारा किया जाता है

CUET UG 2024 Date: सीयूटी यूजी 2024 जारी की तिथि  

सीयूटी यूजी 2024 परीक्षा की तारीख 15 से 24 मई तक एनटीए ने अपनी ऑफिसियल  वेबसाइट पर जानकारी दी थी और

एनटीए ने यह भी  लिखा है की चुनाव 2024 को धयान में रखते हुए तारीख को बदल भी सकते है

CUET UG रिजल्ट कब तक आएगा 

CUET-UG रिजल्ट 2024-  30 जून तक जारी हो सकता है हालांकि अगर एग्जाम शेड्यूल  में कोई बदलाव हो गया तो

रिजल्ट की तारीख और आगे बढ़ सकती है

CUET UG की परीक्षा कितने भाषा में HOGI

CUET-UG की परीक्षा 13 भाषा में होगी असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, पंजाबी, उड़िया, तमिल, तेलुगु और उर्दू

HBSE 10 RESULT 2024 

CUET UG Syllabus: 

. जनरल टेस्ट में- जनरल नॉलेज, करेंट अफेयर्स, जनरल मेंटल एबिलिटी, न्यूमेरिकल एबिलिटी, क्वांटिटेटिव रीजनिंग, लॉजिकल एंड एनालिटिकल रीजनिंग से सवाल पूछे जाएंगे. लैंग्वेज पेपर में रीडिंग, कॉम्प्रिहेंशन, लिटररी एप्टीट्यूड और शब्दकोश से सवाल रहेंगे. आपके डोमेन विषय यानी मुख्य विषय में 12वीं के सिलेबस से ही सवाल पूछे जाएंगे.

एडमिटकार्ड को डाउनलोड कैसे करे :

  • सीयूईटी यूजी एडमिटकार्ड डाउनलोड करने के लिया सबसे पहले आपको exams.nta.ac.in/CUET-UG/ पर आना होगा 
  • फिर आपको एडमिटकार्ड लिंक पर क्लिक करना होः 
  • अब आपको वहां पर डेट ऑफ़ बर्थ अप्लीकेशन नंबर सिकोरटी पिन डालना होगा
  • और आपका परवेश पत्र ओपन हो जायेगा और आप इसे डाउनलोड कर सकते है

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *