HBSE 10th Result: Board of School Education Haryana : एचबीएसई ने आज 10 कक्षा का परिणाम आज 12 मई को घोषित कर दिया है जिन विद्यार्धियों ने परीक्षा दी थी वह एचबीएसई की ऑफिसियल वेबसाइट पैर जा कर देख सकते है रिजल्ट डाउनलोड करने की प्रिक्रिया निचे बताई गयी है जिससे विद्यार्थी आसानी से अपना इ स्कोर कार्ड को आसानी से डाउनलोड कर सकते है
: Board of School Education Haryana हरियाणा कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से 26 मार्च 2024 तक हुईथीं।इस साल कुल मिलाकर 95.22% पास विद्यार्धियों का प्रतिशत दर्ज किया गया है। इनमें से लड़कियों का पास प्रतिशत 96.32% रहा, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 94.22% रहा। पिछले साल की तुलना में इस साल विद्यार्धियों के पास होने का प्रतिशत बड़ा है जो कि 65.43% था। इस साल यह 95.22% है बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि यह परिणाम आज शाम से संबंधित विद्यालयों/संस्थाओं द्वारा बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर अपनी यूजर आईडी व पासवर्ड द्वारा लॉगिन करते हुए डाउनलोड भी किया जा सकेगा।
hbse board result 2024: इस साल 10 वी परीक्षा में 2,86,714 विद्यार्धियों ने परीक्षा दी जिनमे से 2,73,015 के आस पास विद्यार्धी पास हुए और बाकी जो विद्यार्धी परीक्षा में पास नहीं हुए उन विद्यार्धियों को दुबारा परीक्षा में बैठने की जरुरत है
एचबीएसई हरियाणा बोर्ड 10वीं परिणाम 2024 लाइव: परिणाम जांचने के चरण
आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं link निचे दिया गया है
आधिकारिक वेबसाइ का लिंक https://bseh.org.in/home
HBSE 10th रिजल्ट : इस साल 12,600 विद्यार्धियों ने परिणाम दिया जिनमे से 11,180 के आस पास विद्यार्धी पास हुए
How to Check HBSE 10th Result
HBSE 10th Result को डाउनलोड करने की प्रक्रिया निम्नलिखित हैं:-
Step1:- सबसे पहले Board of School Education Haryana, की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
Step2:- अब होम पेज पर दिए गए HBSE 10th Result 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
Step3:- यह मॉंगी गई सभी सूचनाओं जैसे की रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, कैप्चर कोड आदि को भरें और Search Result के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step4:- और आपका रिजल्ट सामने आ गया है आप इसे डाउनलोड कर सकते है
ऊपर दी गयी जानकारी के अनुसार विद्यार्धी अपना 10 वी का रिजल्ट चेक कर सकते है इस रिजल्ट में विद्यार्थी का नाम माता पिता का नाम उम्र अंक सब कुछ लिखा होता है और विद्यार्धी इसे संभल कर रखे क्योकि आगे चल कर जब आप कोई सरकारी नौकरी का चयन करेंगे तो आप को इस की आवश्यकता पड़ेगी
असफल रहने वाले छात्रों को घबराने की जरुरत नहीं
क्योकि इस साल बहुत काम विद्यार्धी असफल हुए होंगे असफल रहने वाले विद्यार्थीओ को गभराने की जरुरत नहीं है
बोर्ड इनको फिर से मौका देगी बोर्ड इनको यह मौका जून और जुलाई में फिर से 10 वी के सभी विषयों की परीक्षा कराएगा जिससे यह अपना साल बचा सकते है और 10 वी की परीक्षा में पास हो कर होना भविष्य उज्वल बना सकते है|