KCET रिजल्ट 2024
कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2024 जो की 18 और 19 अप्रैल को लिया गया था उसका परिणाम आज घोषित किया जायेगा जिन उमीदवारो ने इसमें भाग लिया था वह अपना परिणाम इसकी आधिकारिक वेबसाइट cetonline.karnataka.gov.in पर जा कर देख सकते है परिणामों की घोषणा के साथ, परीक्षा प्राधिकरण अंतिम उत्तर कुंजी भी जारी करेगा।
कर्नाटक कॉमन एंट्रेस टेस्ट
कर्नाटक कॉमन एंट्रेस टेस्ट (KCET) जो उमीदवार इस कर्नाटक कॉमन एंट्रेस टेस्ट में पास होते है वह अपने कर्नाटक राज्य में कृषि , चिकित्सा, इंजीनिअरिंग, फार्मेसी जैसे कॉलेज में प्रवेश ले सकते है |
इस परीक्षा में कई उमीदवारो ने भाग लिया जिसका परिणाम आज 20 मई 2024 को घोषित कर दिया जायेगा
परीक्षा का नाम कर्नाटक कॉमन एंट्रेस टेस्ट (KCET)
परीक्षा आयोजक का नाम कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (KEA)
परीक्षा तिथि 18 और 19 अप्रैल 2024
परिणाम की तिथि 20 मई 2024
परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी और कन्नड़
सत्रों की संख्या गणित , भौतिक और रसायन विज्ञानं
प्रशनो की संख्या गणित 60 प्रश्न
भौतिक 60 प्रश्न
रसायन विज्ञानं 60 प्रश्न
KCET परीक्षा क्या होती है
कर्नाटक कॉमन एंट्रेस टेस्ट (KCET) KEA द्वारा लिया जाने वाला एक राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा है जो उमीदवार इस(KCET) परीक्षा में सफल होते है वह कर्नाटक राज्य में कृषि , चिकित्सा , फार्मेसी , इंजिनीअरिंग कॉलेजो में प्रवेश कर सकते है यह परीक्षा दो अलग अलग दिनों में ली गई है पहले दिन गणित का पेपर आयोजित किया गया और दूसरे दिन भौतिक और रसायन विज्ञानं की परीक्षा का आयोजन किया गया प्रत्येक विषय का पेपर 60 अंकों का होगा और इसकी अवधि 80 मिनट होगी| जिनकी मातृभाषा कन्नड़ , तुलु , या कोडवा है उन्हें कन्नड़ भाषा में परीक्षा देनी होगी कन्नड़ भाषा की परीक्षा बीदर, बेलगावी, बल्लारी, बीजापुरा, मैंगलोर और बेंगलुरु केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
साथ में यह भी पड़े – Bihar Lekhpal IT Sahayak Recruitment 2024
KCET 2024 ओएमआर शीट
इस कर्नाटक कॉमन एंट्रेस टेस्ट परीक्षा में उमीदवारो को ओएमआर शीट दी जाएगी | इस शीट में प्रश्नो के लिए चार विकल्प दिए जायेंगे और उमीदवारो को इनमे से किसी एक को चुनना होगा याद रहे की उमीदवार इस विकप को एक बार छायांकित कर देता है तो वह उसे बदल नहीं सकता इसलिए उमीदवारो को धयान से पढ़कर की सही विक्लप को चुनना होगा तांकि वो अपने उज्वल भविष्य के लिए आगे बड़े |
KCET 2024 परिणाम कैसे चेक करे
- सबसे पहरे आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट kea.kar.nic.in पर जाये
- KECT परिणाम लिंक पर क्लिक करे
- अपना आवेदन पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि दर्ज करें।
- सब्मिट पर क्लिक करे
- कर्नाटक KCET परिणाम सामने स्क्रीन पर आ जायेगा
- KCET परीक्षा परिणाम को डाऊनलोड कर सकते है और प्रिंटआउट भी ले |
KCET RESULT 2024 HERE