Tata Altroz Racer
टाटा अल्ट्रोज़ रेसर को कंपनी जून के महीने में लांच कर सकती है टाटा अल्ट्रोज़ ऑरेंज-ब्लैक डुअल-टोन एक्सटीरियर शेड में आएगा टाटा अल्ट्रोज़ रेसर में 120ps 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है इसमें 10.25 इंच की टच स्क्रीन दी जाएगी और सुरक्षा किट में छह एयरबैग और 360-डिग्री कैमरा दिया जायेगा वंही इसके प्राइस की बात की जाये तो इसकी एक्स-शोरूम प्राइस 10 लाख रूपये तक हो सकती है
टाटा अल्ट्रोज़ रेसर: टाटा अल्ट्रोज़ अल्ट्रोज़ रेसर को इस साल शुरुआत में 2024 में भारत मोबिलिटी शो में प्रदर्शित किया गया था और अब इसको भारत में लांच किया जायेगा जो लोग एक स्पोर्टी कार को पसंद करते है उनकेलिए यह एक अछा विक्लप साबित हो सकता है अपने स्पोर्टी लुक के आलावा इसमें कई नए फीचर्स भी दिए गए है।इसमें कॉन्ट्रास्टिंग रूफ, एलॉय व्हील्स और ORVMs के साथ ब्लैक-आउट एलिमेंट्स हैंएम्बिएंट लाइट्स और फुटवेल लाइट्स भी एक कॉन्ट्रास्टिंग ऑरेंज टोन दिखाती हैं।
टाटा अल्ट्रोज़ रेसर: के फीचर्स की बात की जाये तो इसमें ऑटोमैटिक हेडलैंप, हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीट, रेन-सेंसिंग वाइपर, 6 एयरबैग, एबीएस, क्रैश सेफ्टी रेटिंग में 5 स्टार और भी बहुत कुछ शामिल है इस हैचबैक के इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है,or इसमें आटोमेटिक का ऑप्शन भी शामिल है इसमें नई ऑरेंज-ब्लैक कलर स्कीम है इसके अलोए वील्स का डिज़ाइन पहले जैसा ही रखा गया है और इसके अलोए वील्स का कलर ब्लैक कर दिया गया है इसमें हुड से लेकर छत के अंत तक दोहरी सफेद धारियाँ भी मिलने की उम्मीद है, जैसा कि हाल ही में स्पाई शॉट्स में देखा गया है।
Tata Altroz Racer official website
टाटा अल्ट्रोज़ रेसर के स्पेसिफिकेशन
इंजन टाइप 1.2L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन
बॉडी टाइप हाच बैक
फ्यूल टाइप पेट्रोल
नंबर ऑफ़ सिलेंडर 3
मैक्स टॉर्क 170Nm@1750-4000rpm
इंजन डिस्प्लेस्मेंट 1199cc
मैक्स पावर 118.35bhp@5500rpm
ओवरआल लेंथ 3990(mm)
मैक्स विड्थ 1755(mm)
ओवरआल हाइट 1523(mm)
व्हील बेस 2501(mm)
टाटा अल्ट्रोज़ रेसर में इसके इसके आलावा आपको एयर कंडीशनर ,पैसेंजर एयरबैग ,ड्राइवर एयरबैग ,अडजस्टेबले स्टीयरिंग, टेकनोमीटर डिजिटल ओडोमीटर , रियर विंडो वाइपर , रूफ रेल , led हेडलाइट ,6 एयरबैग, ग्लोबल NCAP सेफ्टी रेटिंग 5 स्टार , ग्लोबल NCAP चाइल्ड सेफ्टी रेटिंग 5 स्टार,
अल्ट्रोज़ रेसर में एंटरटेनमेंट के लिए रेडियो , स्पीकर आगे और पीछे दोनों तरफ, नंबर ऑफ़ स्पीकर 4 , ब्लूएथूथ कनेक्टिविटी , टच स्क्रीन , टच स्क्रीन साइज 10.25 इंच